
दी यंग्स क्लब द्वारा संचालित नि:शुल्क जल सेवा योजना का द्वितीय चरण रविवार को स्व.किशनलाल लालचंद पाटनी की पुण्य स्मृति में प्रकाशचंद, विमल कुमार पाटनी के सौजन्य से आरम्भ हुआ। योजना प्रभारी गिरधर शर्मा के अनुसार गर्मी के मौसम में मई माह से स्व.मदनलाल पूनमचंद छाबड़ा की पुण्य स्मृति में संचालित हुई योजना के प्रथम चरण में 270 टेेंकर्स द्वारा कस्बे की गौशाला,प्याउ, पशुओं की खेली अपर्याप्त जलापूर्ति वाले गली मौहल्ले तथा वृक्षों में नि:शुल्क जल वितरित किया गया।
दी यंग्स क्लब ट्रस्ट सभागार में आयोजित सादे समारोह में शुरू हुए योजना के द्वितीय चरण के शुभारम्भ पर प्रकाशचंद, विमल कुमार पाटनी, डा.सरोज कुमार छाबड़ा,संतोष गंगवाल, पवन छाबड़ा, सरोज पाण्ड्या, संतोष छाबड़ा, भागचंद बगड़ा, दूलीचंद प्रजापत, अमित, सुमित,अंकित पाटनी, लालचंद बगडा, रमण प्रजापत, क्लब प्रतिनिधी विमल भूतोडिय़ा, दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, गिरधर शर्मा, अंकित चोटिया आदि उपस्थित थे।