किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय राजस्थान किसान सभा के बैनर तले गुरूवार को किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सीएम राजे का पुतला फूंका। किसानो ने तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश में किसानों पर गोली चलाने वाले दोषी कर्मचारियों पर कारवाई की मांग की। ज्ञापन में किसानों ने मध्यप्रदेश गोलीकाण्ड में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की।

ज्ञापन में किसानों ने वर्ष 2014-15 का फसली मुआवजा एंव बीमा क्लेम दिलाने की मांग सहित 15 मांगे पूरी करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष तेजपाल गोदारा,रामनारायण रूलाणियां, बाबूलाल रूलाणियां, जयराम टाण्डी, रामनिवास माली, लालूराम बिजारणियां, मोहनलाल प्रजापत, सांवताराम दूसाद, चरला सरपंच शेर सिंह, जेठाराम गुर्जर सहित सैंकडो किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here