लडक़ी के अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गोपालपुरा के लोगों ने एएसपी कार्यालय के रीडर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामिणों ने ज्ञापन में बताया कि सीता पुत्री केशाराम निवासी गोपालपुरा का चैनसिंह पुत्र बन्नेसिंह निवासी गोपालपुरा डूंगरबालाजी ने 25 मई को अपहरण कर लिया था, जिसकी सुजानगढ़ थाने में गुमसूदगी रिपोर्ट हड़मानाराम पुत्र मांगूराम द्वारा दर्ज करवाई गई थी।
ज्ञापन में आरोपी चैनसिंह की चाची, विजेन्द्रसिंह पुत्र जगमानसिंह निवासी गोपालपुरा, गोविन्दसिंह पुत्र कल्याणसिंह निवासी खरेश जिला नागौर, उगम कंवर पत्नी अथवा पुत्री सुगनसिंह निवासी खरेश को अपहरण के मामले में सहयोगी एवं आरोपी के सम्पर्क में बताते हुए पुछताछ की मांग की है। ज्ञापन में अपह्रता सीता की बरामदगी एवं आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में गिरधारीराम, राजूराम, जगदीश, रामेश्वरलाल सहित अनेक ग्रामिण शामिल थे।