दादा कायम खां मेमोरियल कप का शुभारम्भ

दादा कायम खां मेमोरियल कप 2017 रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ गत रात्री को होली धोरा खेल मैदान पर हुआ। पार्षद इकबाल खान की अध्यक्षता एवं सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, तस्लीन डीडवाना, जिला कांग्रेस प्रवक्ता इदरीश गौरी, फूले खां हाथीखानी, शंकरलाल सामरिया, आसिफ खां जाजोद, संदीप, इलियास खान, युनूस खान, आरिफ टेेलर, बांगड़ कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष परवेज खान, आरीफ खां लाडनूं, अयूब खां लाडनूं, आवेश राव थे। अतिथियों का स्वागत पार्षद इकबाल खान, अब्दूल मजीद धोलिया, सैजू खान, नूर खां पहाडिय़ान, सलीम मास्टर, गुलजार खान, इमरान मास्टर, जावेद, शौकत हाथीखानी, शमशेर, शाहिद खान, इमरान खान, अजीज खां, अयूब खां फौजी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मो. सफी खान ने किया।

रात्रिक़ालिन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच राजास और गनेडी़ के बीच खेला गया जिसमें गनेडी़ को राजास ने 121 रन का लक्ष्य दिया। गनेड़ी की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और राजास विजय हुई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजक समिति के सदस्य इमरान खान, गुलजार मास्टर , सलीम मास्टर, इलियास टायरवाला, अजीज, इमरान (द्रविड़), अब्दूल मजीद धोलिया, शाहिद खान, फारूक अजीज, और जावेद बॉलर सहित होली धोरा की युवा टीम जुटी हुई है। प्रतियोगिता का आंखो देखा हाल मो. सफी खान बता रहे हैं। अम्पायरिंग इमरान द्रविड़ और आवेश राव ने की। 13 दिन चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता के इस महाकुम्भ में आस पास के क्षेत्र कि 32 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें विजेता टीम को राशि 71,000 रु और उपविजेता को 41,000 रु के नगद इनाम से पुरूस्कृत करने के साथ ही शतक, अद्र्धशतक , बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर हेट्रिक लगाने पर अलग-अलग ईनामी राशि प्रदान की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here