बकाया नोटिस एवं पंजीकरण शुल्क के विरोध में आयुक्त का घेराव

नगरपरिषद द्वारा शहर के सामाजिक भवन संचालकों को बकाया वसूली एवं पंजीकरण के लिए भेजे गये नोटिसों के विरोध में सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नगरपरिषद कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। परिषद पंहूचने पर आयुक्त व सभापति के नहीं मिलने पर पदाधिकारियों ने नारेबाजी की। कुछ देर बाद आयुक्त के पंहूचने पर कार्यालय के बाहर उनका घेराव किया। उसके बाद कार्यालय में बैठकर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों से वार्ता की। सभी समाजों के पदाधिकारियों ने आयुक्त के समक्ष इस बात पर भी नाराजगी जताई कि परिषद द्वारा सभी हिन्दू समाज के भवनों का बकाया एवं पंजीकरण केलिए नोटिस जारी किये गये हैं, जबकि एक भी मुस्लिम संस्था को नोटिस जारी नहीं किया गया है।

पदाधिकारियों ने आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में परिषद द्वारा गलत ढ़ंग से मनमाने तरीके से राशि का आकलन कर नोटिस जारी करने का विरोध करते हुए बताया कि सामाजिक भवनों का किसी भी प्रकार वाणिज्यिक, व्यवसायिक व लाभार्थ उपयोग नहीं होने तथा शैक्षणिक, स्वास्थ्यप्रद, सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों के संचालन होने की जानकारी दी गई। ज्ञापन में बताया गया है कि सभी सामाजिक भवनों का निर्वाचन प्रशिक्षण, मतदान, शिक्षक सम्मेलन, सुरक्षा बलों के ठहराव के लिए उपयोग होता है। ज्ञापन में बताया गया है कि नोटिस में भवनों के पंजीयन के लिए बताये गये बिन्दू वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक भवनों पर लागू है, जबकि सामाजिक भवन व्यवसायिक नहीं है तथा भवनों की सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, क्षमता, शौचालय, कचरा संग्रहण की समुचित व्यवस्था की जाती है।

इस अवसर पर अग्रवाल भवन अध्यक्ष पवन कुमार दादलिका, महावीर बगडिय़ा, बागड़ा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनोहरलाल बागड़ा, घीसूलाल बागड़ा, लक्ष्मीनारायण बागड़ा, गौड़ व्रिप सम्मेलन अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, अशोक कुमार शर्मा, नागेश कौशिक, राधेश्याम लाटा,पुरूषोतम शर्मा, जांगीड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बाबूलाल जांगीड़, खाण्डल समाज अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नवहाल, सुमनेश माटोलिया, वैद्य भंवरलाल काछवाल, जगदीश प्रसाद जोशी, जाट मन्दिर मंत्री हरीराम ढ़ाका, पारीक समाज अध्यक्ष मनोज तिवाड़ी, श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, सैन समाज के अध्यक्ष संतोष चंद टाक, शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार, गाड़ोदिया गेस्ट हाऊस व्यवस्थापक माणकचन्द सराफ सहित सभी समाजों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here