परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये। संस्थान अध्यक्ष मांगीलाल शर्मा की अध्यक्षता में सूर्य भगवान मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने कहा कि मूक पक्षियों के पानी की व्यवस्था करना सबसे बड़ा परमार्थ है। सभी लोगों को अपने घरों की छतों, सार्वजनिक पार्कों, पेड़ों, खेतों एवं बगीचों में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
पृथ्वी पर विचरण करने वाले पशु पक्षियों के प्रति दया भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्थान तीन महीने तक लगातार परिण्डों में पानी की व्यवस्था करेगा। माटोलिया ने बताया कि संस्थान द्वारा पोषित वृक्षों पर 51 परिण्डे लगाये गये हैं। इस अवसर पर सरोज प्रजापत, द्रोपदी सांखला, संतोष प्रजापत, राधा, सुमन, दीप्तेश, सीमरन ने सहयोग किया।