चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं हनुमान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी के निधन पर कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजली सभा में सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, राधेश्याम अग्रवाल, धर्मेन्द्र कीलका, युथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, पार्षद इकबाल खान, अमित मारोठिया, श्यामलाल गोयल, लालचंद शर्मा, महावीर मण्डा, श्रवण सियोता, अयूब खान नसवाण, असलम मौलानी, नानूराम प्रजापत, गोपाल दर्जी, बजरंग माली, प्रदेश सियोता, भीकमचंद बोचीवाल, पूसाराम मेघवाल, प्रदीप सियोता, पार्षद असलम काजी, दुलनाथ सिंह, सुखदेव माली, लक्ष्मणीराम सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजली अर्पित कर स्व. पुजारी को श्रद्धांजली दी।