सुप्रभात संस्थान के तहसील अध्यक्ष राजूसिंह भाटी ने आयुक्त व नगरपरिषद सभापति को एक ज्ञापन सौंपकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों के बकाया पड़े दूसरी किश्त के रूपये दिलवाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में भाटी ने बताया है कि भारत सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थियों को चार हजार की पहली किश्त मिल चुकी है, लेकिन बारह महीने बीत जाने के बाद भी दूसरी किश्त के 4 हजार रूपये नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: लाभार्थियों को जल्द से जल्द दूसरी किश्त के बकाया चल रहे रूपये दिलवाये जावें।