नियमित जलापूर्ति नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी

क्षेत्र में बढ़ रही पेयजल समस्या को लेकर अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पत्र लिखकर जलापूर्ति नियमित करने की मांग की है। बेदी ने पत्र में लिखा है कि शहर व देहात में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से आमजन तथा पशुधन हाल-बेहाल हो रहा है। पत्र में विभाग के एक्सईएन ऑफिस का आमजन द्वारा किये गये घेराव का उल्लेख करते हुए लिखा कि इस घेराव के बाद भी विभाग पर किसी प्रकार का कोईअसर नहीं हुआ। पत्र में बेदी ने सात दिवस में जलापूर्ति नियमित करने की मांग करते हुए आगाह किया है कि नियमित जलापूर्ति नहीं होने पर संस्था द्वारा आन्दोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here