बदलेगा नाथो तालाब का स्वरूप

नगर के नाथो तालाब शिव सरोवर का स्वरूप बदलेगा । शिव सरोवर के सौंन्दर्यकरण के लिए अमृत योजना के तहत दो करोड रूपये नगर परिषद के माध्यम से खर्च किए जायेंगे । नगर परिषद के अमृत योजना के एक्सईएन अशोक कुमार जांगिड ने बताया कि कस्बे की धरोहर नाथोतालाब के चहुंमुखी विकास ग्रीन स्पेस के लिए दो करोड रूपये स्वीकृत हुए है।

नाथोतालाब के चारो और ट्रेक के साथ ही चार बीघा भूमि पर पार्क और बच्चों के खेलने के लिए व जिम के अलावा हर-भरे खुशबुदार पेड़ पौधे लगाए जायेंगे। जांगिड के अनुसार छापर रोड, अशोक सर्किल से सुजानगढ़ सीमा तक दोनो तरफ, पुराने बस स्टेण्ड से सुजानगढ की सीमा तक लाडनंू बस स्टेण्ड से सुजानगढ की सीमा तक दोनो तरफ हरा भरा बनाने के लिए गुलमोर नीम के पौधे लगाए जाएंगे। नगर परिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि स्वीकृत कार्य के शीघ्र टेण्डर होंगे और तीन वर्ष की रखरखाव की गांरटी होगी। अमृत योजना के तहत होने वाले कार्यो के प्रारूप बना कर प्रेषित किये जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here