
बुधवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदला। अचानक तेज हवाओं के साथ चने के आकार के ओले गिरने से गर्मी से निजात मिली। पिछले तीन दिनों से लगातार गर्मी में ईजाफा होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित था। शाम को आई आधे घण्टे तक लगातार बारिश होने से शहर के मुख्य मार्गो पर मामूली पानी सडक़ों पर आ गया। इसके बाद देर शाम को फिर हुई तेज बारिश से सडक़ें दरिया बन गई। मानसून से पहले की बारिश ने नगरपरिषद के नालों की सफाई की पोल खोल दी। नालों का गन्दा पानी सडक़ों पर आ गया। बुधवार शाम को हुई बरसात के साथ शहर के कुछ हिस्सों एवं आस-पास के ग्रामीण अंचल में ओले गिरने के भी समाचार हैं।