निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा के निवासी भगवानाराम बावरी ने तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर उसके परिवारजनों के वर्षों से चले आ रहे आवागमन के रास्ते को अवरूद्ध नहीं किये जाने की मांग की है। ज्ञापन में भगवानाराम बावरी ने बताया है कि गोपालपुरा की आबादी के समीप खेत खसरा नम्बर 171 के उतरी दिशा में हमारे आवासीय मकान हंै, जहां हम सभी छोटे छोटे रिहायशी मकान बनाकर रह रहे हैं। जिनके रास्ते को पूर्णतया रोकने के लिए हनुमानाराम, देबाराम जाखड़ पिछले कुछ दिनों से आमादा है। ज्ञापन में बताया गया है कि हमारे गरीब परिवार को रोज डराया धमकाया जा रहा है। अत: वर्षों से चले आ रहे 16 फीट के रास्ते को कायम रखा जावे और गरीब को न्याय दिलाया जावे। वहीं पीडि़त ने पंचायत की सरपंच साविता राठी को भी इस समस्या से अवगत करवाकर समाधान किये जाने की गुहार की है।