मातृ दिवस पर चर्चित राजस्थानी फिल्म मां के कलाकारों का कस्बे के सुमेरू कॉम्पलैक्स में अभिनन्दन किया गया। वास्तु शिल्पी शंकर सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता राज जांगीड़ सहित पूरी टीम का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अभिनेता राज जांगीड़ ने कहा कि मां जीवनदायिनी है।
मां बेटे के प्रेम पर आधारित फिल्म नई पीढ़ी को मातृत्व प्रेम का महत्व समझायेगी। इस अवसर पर फिल्म के गीतकार रफीक राजस्थानी, वितरक शत्रुघ्न पारीक, प्रमोटर मनीष पारीक, कलाकार कनक चौधरी, नगरपरिषद कार्यालय अधीक्षक अखिलेश पारीक, पवन शर्मा, इंजि. जगदीश सैनी आदि उपस्थित थे। संचालन मरूदेश संस्थान अध्यक्ष डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।