राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान चूरू द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सालासर में वरिष्ठ अध्यापकों के आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन सहायक निदेशक सुरेन्द्रसिंह भाटी एवं रमसा एडीपीसी गोविन्दसिंह राठौड़ ने शिविर का अवलोकन किया। सहायक निदेशक सुरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक द्रोणाचार्य है, जो अपने हर शिष्य को अर्जुन के समान दक्ष बनाता है।
रमसा एडीपीसी गोविन्दसिंह राठौड़ ने कहा कि इन प्रशिक्षणों से शिक्षक अपने ज्ञान का परिमार्जन कर पूर्ण ऊर्जा व उत्साह के साथ विद्यालय में अपने विद्यार्थियों को विषयगत दक्षता से परिपूर्ण करता है। कार्यक्रम अधिकारी बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के 176 सम्भागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण में सुभाष शर्मा, पियुष शर्मा, श्रवणकुमार प्रजापत, नगेन्द्र शर्मा, नियाज अली व सूर्यकान्त शर्मा एमटी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोहरसिंह शेखावत एवं नरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सांकृत्य, बलदेव ढ़ाका, भंवरलाल उपस्थित थे।