मलसीसर में न्याय आपके द्वार शिविर में 23 पट्टे वितरित

निकटवर्ती ग्राम मलसीसर में न्याय आपके द्वार शनिवार में उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा चौधरी के सानिध्य में 23 पट्टे किसानों को वितरीत किए गए। ग्रामसेवक जीणवराम नेहरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य आंनद सिंह ने अपने 14 बीघा 11 बिस्वा भूमि ग्राम पंचायत को सौंपने का आवेदन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। आबादी क्षेत्र में उक्त भूमि का विस्तार करने का निवेदन करते हुए सरकार को उक्त भूमि भेंट की। तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने आन्नद सिंह का स्वागत करते हुए सकारात्मक सोच से गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर 143 आवेदन पट्टे के लिए किए गए। शिविर में पट्टे के लिए 128 रसीदें काटी गई।

पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका ने शिविर में पहुंचे लोगो के अभाव-अभियोग सुनते हुए शिविर में आए सभी लोगो के काम शिविर के दौरान ही किए जाए। ढाका ने 14 बीघा 11 बिस्वा भूमि आन्नंद सिंह द्वारा आबादी में विस्तार करने के लिए सरकार को दिए जाने पर आभार जताते हुए समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने सुजानगढ़ पंचायत समिति के तहत शिविरों में लोगो को अधिक से अधिक पट्टे देने का आव्हान किया। युवा विकास प्रेरक जितेन्द्र सिंह सेजवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने का जनप्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारीयों का दायित्व है। हमारा प्रयास है कि सरकार की योजनाओं से लोगो को रूबरू कराए व अंतिम छोर में बैठे उस व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिलें। इस अवसर पर सरपंच सांवरमल राजपुरोहित, पूर्व सरपंच रामेश्वर ढिढारिया, भीमसर सरपंच प्रतिनिधी चरण सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here