
राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं शिक्षक -अभिभावक परिषद का आयोजन प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनियां की अध्यक्षता में किया गया। वैद्य भंवरलाल शर्मा व भंवरलाल गिलाण के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की निकिता खिलेरी, सरला सामरिया, चंचल उदानिया, यशोदा प्रजापत, सोनू रैगर को शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत लैपटॉप योजना से तहत अतिथियों द्वारा लैपटॉप प्रदान किये गये। अभिभावकों की ओर से महेश कुमार ओझा ने विद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया। अल्ताफ अली, पदमा चौधरी, कमलेश ढ़ाका ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन स्नेहप्रभा ने किया।