
गत शाम को स्थानीय पुलिस थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कवाकर पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री जो सुजानगढ़ के वार्ड न. 7 स्थित अपने ननिहाल में रहती है, को 19 मई की सुबह करीब पांच बजे अक्षक पारीक, अमित प्रजापत, नरेंद्र शर्मा, दीपक परिहार बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये। वहीं जिस युवती के अपहरण का मुकदमा थाने में दर्ज करवाया गया है, वह युवती दूसरे दिन वापस सुजानगढ़ थाने आ चुकी है।