आज नगरपरिषद् कार्यलय सुजानगढ के रेवन्यू आफिसर (राजस्व अधिकारी) रोहित मील ,रेवन्यू ईन्संपेकटर ( राजस्व निरीक्षक) संतोष मीणा ने माधोतलाई क्षेत्र में आपणी योजना द्वारा बनाई गई टंकी (उच जलाशय) तथा गन्दे पानी के गढे की मोकास्थीति का निरीक्षण किया उन्होनें कहा यह माधोतलाई क्षेत्र , सुजानगढ के ग्रामीण क्षेत्र में तथा यह भूमि नगरपरिषद् सुजानगढ में आई.डी.एस.एम.टी.योजना के अर्तगत होने के कारण कार्यालय नगरपरिषद् द्वारा तहसीलदार कार्यालय को पत्र लिखकर हल्का पटवारी सुजानगढ ग्रामीण से फर्द मोका रिपोर्ट ली जायेगी ।मोहल्ले के पीथाराम ज्याणी व टीकमचंद मंडा (पूव पार्षद ) ने बताया कि सुजानगढ पटवार मंडल की जमाबंदी में यह भूमि गोचर है। गन्दे पानी के गढे से प्राकृतिक माहौल में गन्दगी तथा गन्दा पानी बहकर रास्ते में आने से रास्ता अवरूद्व होता है ।
और पशु -पक्षी के पीने के पानी में गन्दा जल बहकर न्यूसेंस पैदा करता है। जिससे मोसमी बिमारियां का खतरा रहता है। कई बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस है।पीथाराम ज्याणी द्वारा रास्तों पर अतिक्रमण के बारे में की गई शिकायत पर आबादी क्षेत्र में अम्बेडकर भवन के उत्तरी दिशा में स्थित गैर मुमकिन रास्ता खसरा संख्या 566 व खसरा संख्या 577 पर अतिक्रमण की मौकास्थिति का भी इन अधिकारियों ने जायजा लिया साथ ही कहा जल्द समस्या के समुचित समाधान किया जायेगा ।।