
इण्डियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा जयपुर के 29 व 30 अप्रेल को जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल में दो दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इन्टरनेशनल कराटे फैडरेशन ऑफ इण्डिया के प्रदेशाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि चैम्पियनशिप में कुल 436 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें सुजानगढ़ शहर के इण्डियन कराटे क्लब के नौ प्रतिभागी शामिल थे।
7 वर्ष आयुवर्ग में कृष्णा नोजल ने स्वर्ण पदक, नौ वर्ष आयुवर्ग में महेन्द्र नोजल ने स्वर्ण पदक, 10 वर्ष आयुवर्ग में क्रिश बागड़ा ने कांस्य पदक, 11 वर्ष आयुवर्ग में भावना स्वामी ने कांस्य पदक, 12 वर्ष आयुवर्ग में नीतू चौधरी ने स्वर्ण पदक, 13 वर्ष आयुवर्ग में भावना पारीक ने स्वर्ण पदक, 15 वर्ष आयुवर्ग में हर्षराज मराठा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ के कोच निजामुद्दीन मुल्ला थे।