
वाणिज्य कर विभाग की रतनगढ़ टीम ने बिना सेलटेक्स चुकाये एक ऑटो चालक को पकड़ा। घंटाघर के पास टीम के एलडीसी सिकंदर ने उक्त कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक बाबूलाल से पूछताछ की तो पता चला कि ऑटो में 16 बोरी जाफरी व 2 बोरी नजर गुटखा थे। सिकन्दर अली ने बताया कि ऑटो चालक बाबूलाल से 2 लाख 60 हजार की वसूली की गई है।