जनविरोध के मध्यनजर आबकारी विभाग ने शहर में शराब की तीन दुकानों की लोकेशन बदलने का निर्णय लिया है। सीआई सुरेश कुमार ने बताया कि वार्ड न. 20, 42 और 44 वार्डो में शराब की दुकानों का आम जनता द्वारा विरोध किये जाने के चलते ठेका संचालकों को दुकान की लोकेशन बदले जाने के आदेश दिये गये हैं। सोमवार तक तीनों दुकानें शिफ्ट होने की संभावना है।