चालक ने गफलत व लापरवाही से बस को चलाकर जयकुमार को टक्कर मारी

छापर रोड़ स्थित गांव गुलेरिया के पास गत रात्रि को एक युवक का शव लहुलूहान अवस्था में मिला। जिसके सम्बंध में पुलिस को रणजीत पुत्र मन्नालाल गिडिय़ा निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया है कि मैं और जयकुमार पुत्र माणकचंद छाजेड़ निवासी दिल्ली, जयचंद बोथरा पुत्र रामलाल बोथरा तीनों 19 मई की शाम को गुलेरिया बस स्टैण्ड से ठाकुरजी होटल की तरफ खाना खाने के लिए जा रहे थे, तभी सामने से आ रही लोक परिवहन की बस के चालक ने गफलत व लापरवाही से बस को चलाकर जयकुमार को टक्कर मारी, जिससे जयकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here