145 रोगियों की जांच कर दिया परामर्श

यंग्स क्लब एवं शेखावाटी हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व. सोहनलाल सोनी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन सरस्वतीदेवी, ललित सोनी व कुणाल सोनी के सौजन्य से आयोजित चिकित्सा शिविर में 145 रोगियों की जांच की गई। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित सिंघल द्वारा 53, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सचिन गुप्ता द्वारा 51 तथा नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. विजेन्द्र छाबड़ा द्वारा 41 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर में विमल भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, ललित सोनी, महावीर मीरणका, रमन प्रजापत, मूलचंद तिवाड़ी, देवकिशन मालपानी ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here