यंग्स क्लब में स्व. सोहनलाल सोनी की स्मृति में उनके परिवारजन सरस्वतीदेवी सोनी, ललित सोनी व कुनाल सोनी के सौजन्य से आयोजित चिकित्सा शिविर में 270 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर प्रभारी हाजी मोहम्मद व विमल भूतोडिय़ा ने बताया कि यंग्स क्लब व शेखावाटी हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चिकित्सा शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित सिंघल ने 53, पेट लीवर आंत रोग विशेषज्ञ डा. सुरेन्द्र सुलतानिया ने 54, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सचिन गुप्ता ने 92 और नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. विजेन्द्र छाबड़ा ने 71 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। शिविर में 26 रोगियों की नि:शुल्क ई.सी.जी. तथा ब्लड शुगर जांच की गई। शेखावाटी हॉस्पीटल के निदेशक डा. सर्वेश शरण जोशी ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर को सफल ललित सोनी, कुनाल सोनी, रमन प्रजापत, गोपाल चोटिया, सुशील कुमार तोदी, साजिद अली, रामनिवास पारीक, देवकृष्ण मालपानी, रमेश टेलर, विनोद टेलर, राजकुमार क्याल, हरिप्रसाद तोदी व डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने सहयोग किया।