स्थानीय रैगर बस्ती स्थित रविदास आश्रम में शनिवार को मानवतावादी विश्व समाज के निर्माण की विचारधारा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीआईडी सीबी में एसपी किशन सहाय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंधविश्वास मुक्त, वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, परम्परागत धर्मविहीन, जातिविहीन, नस्लभेद मुक्त, साहसी और उच्च नैतिक मूल्यों वाले मानवतावादी विश्व समाज का निर्माण करना, अपना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। इससे भारत सहित विश्व मानवता का भला है। यह एक युग परिवर्तनकारी विचारधारा है।
उन्होंने कहा कि इस मिशन के प्रथम चरण में अन्य बातों के साथ साथ सबको,जातिगत भेदभाव जैसे छुआछूत,ऊँच-नीच मिटाने और अंधविश्वासों को खत्म करने के लिए प्रयास करना हैं। छुआछूत और अंधविश्वास, मानव समाज के लिए कलंक हैं। इस मौके पर छुआछूत और अंधविश्वास खत्म करने का सभी लोगों ने संकल्प लिया तथा धार्मिक अंधविश्वासों पर होने वाले खर्चों को गरीब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद,खेलकूद के आयोजनों पर खर्च करने संकल्प भी लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि समाज से छूआ-छूत खत्म होना आवश्यक है। मेघवाल ने बैठक में कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है। उन्होने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक को कानाराम कांटिवाल, सभापति सिकन्दर अली खिलजी,उपसभापति बाबूलाल कुलदीप,राधेश्याम अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। गजराज भारती ने करतब दिखाकर अंधविश्वासों का खण्डन किया। मीटिंग में काफी संख्या में महिला,पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। बैठक का संचालन धर्मेन्द्र किलका ने किया।