नगरपरिषद के पूर्व उपसभापति व युवा भाजपा नेता सैय्यद गौरी (36) का मंगलवार को असामायिक इंतकाल हो गया। गौरी का अचानक निधन होने से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। सैय्यद गौरी के भाई इस्ताक ने बताया कि मंगलवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ी। जिसपर उन्हे सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां है। गौरी मधुरभाषी, मिलनसार, समाजसेवी व मुस्लिम समुदाय में भाजपा के बड़े नेता के रूप में पहचान रखते थे। गौरी के जनाजे में सैंकड़ो लोगो ने शरीक होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।