
मुस्लिम छींपा वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुम्बई प्रवासी अब्दुल हमीद भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं आसिफ जीनवा की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, सुजानगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता के उपाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, लाडनूं के मोहम्मद मुंशी भाटी, बीदासर के इल्मूद्दीन छींपा थे। कार्यक्रम में सुजानगढ़, बीदासर व लाडनूं की 45 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मो. हनीफ भाटी, मो. असलम मौलानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाज के सेवानिवृत कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने शादी-विवाह में खर्च पर अंकुश लगाने, सामूहिक विवाह आयोजन करने, बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। सोसायटी के मो. असलम मौलानी, मो. हनीफ भाटी, आसिफ जीनवा, रमजान टाक, युसुफ कूकड़ा, शौकत भाटी, लियाकत टाक, आवेश राव का लाडनूं छींपा समाज के सदर मो. मुंशी भाटी द्वारा सम्मान किया गया।
अध्यक्ष आसिफ जीनवा एवं मेराज हसन छींपा ने अतिथियों एवं आयोजकों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सेवाऐं देने वालों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अफजल राव, अहमद टाक, शौकत टाक, रफीक भाटी, असलम टाक, विमल तोषनीवाल, रमजान राव सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे। संचालन ऑल इण्डिया रेडिय़ो के उद्घोषक मो. शरीफ छींपा ने किया।