ब्लॉक कांग्रेस सचिव जगदीश भार्गव के सानिध्य में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये। चांद बास में परिण्डे लगाते समय उपस्थित जनों से भार्गव ने कहा कि केवल मात्र परिण्डे या पौद्ये लगाने से ही पुण्य नहीं मिलता है। परिण्डों और पौद्यों में लगातार पानी देने पर प्यासे पक्षियों और पौद्यों की प्यास दूर होती है और हमें पुण्य मिलता है। भार्गव ने कहा कि मूक पक्षियों की सेवा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर मोहम्मद हुसैन अगवान, हरीराम जाट, नरेंद्र गुर्जर, संजय, दिनेश, गोपाल भार्गव, विक्रम सहित अनेक लोगों ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये।