
रेलवे माल गोदाम के पीछे स्थित शराब ठेके को मौहल्ले की महिलाओं ने गुरूवार को हटा दिया। गुरूवार सुबह मौहल्ले की महिलायें अचानक बड़ी संख्या में शराब ठेके पंहूची और ठेकेदार को ठेका बंद करने की चेतावनी देते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगी। प्रदर्शन में शामिल कुछ महिलायें लाठियां लेकर ठेके पर पंहूची। बात बनते नहीं देखकर महिलाओं ने ठेके में घुस कर तोड़ फोड़ करते हुए मारपीट पर उतारू हो गई।
विरोध को बढ़ता देखकर ठेके पर बैठे तीन जने यहां पर ठेका नहीं चलाने की बात पर राजी हो गये। उसके बाद महिलाओं ने वहां पड़े बोरियां व गिद्दे आदि सामान को जला दिया। मौके की नजाकत को भांप कर ठेके दार ने पिकअप मंगवाकर पूरा सामान लेकर चला गया। महिलाओं की मांग है कि हमारी बस्ती में ठेका खुलने को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और मुख्यमंत्री से मांग की कि वो बस्तियों में ठेके न खुलने दे।
Bhai yeah news kuch galat likhi gyi hai…kisi bhi trah ki aag jani ki ghatna waha nhi hui thi