खबरेंसुजानगढ़ बीडीएस होटल के पास हुए सडक़ हादसे में एक की मौत By Zishaan Bhati - April 10, 2017 बीडीएस होटल के पास हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम पुत्र रामनारायण जाट उम्र 30 वर्ष निवासी बरसिंगसर बीडीएस होटल के पास खड़ा था। तभी एक बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे श्रीराम की मौत हो गई। श्रीराम परिचालक था।