शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया पुलिस थाने और एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

कहते है कि नारी शक्ति किसी काम करने के बारे में एक बार ठान ले उसे पूरा करके ही दम लेती है। इसे चरितार्थ किया है कस्बे के वार्ड नं. 44 की महिलाओं ने। आबकारी अधिनियम के नवीन लाटरी के तहत आवंटित शराब ठेका की दुकान ठेकेदार द्वारा वार्ड नं. 44 में खोलने की तैयारी की सूचना पर मोहल्ले की महिलाओं ने गुरूवार को विरोध करते हुए शराब ठेका बंद करवाया था तथा ठेकेदार को अपना सामान पिक-अप में डालकर ले जाने के लिए मजबूर कर दिया।

शुक्रवार को भी वार्ड न. 44 से बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएंं अचानक थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन को इस विरोध प्रदर्शन को शांत करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीआई भगवतीसिंह बार – बार ये कहते नजर आये कि मैंने ये समझाने के लिए थाने बुलाया था कि आप कानून हाथ में मत लो, एसडीएम या आबकारी विभाग को लिखित में दो, तब समस्या का समाधान होगा। लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने कहा हमने ठेका बंद करवाकर कोई गलत काम नहीं किया है। शराब ठेके के विरोध में सैकडो महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी के दफ्तर पहुच कर शराब ठेके का विरोध किया। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने महिलाओं के विरोध को देखते हुए वार्ड नं 44 में शराब ठेका नही खुलने का आश्वासन दिया। जिस पर महिलाओं ने तालियां बजा कर इस फैसले का स्वागत करते उपखण्ड अधिकारी का शुिक्रया अदा किया। वार्ड नं 44 की सैकडो महिलाए गुरूवार से शराब का ठेका का विरोध किया तो ठेकेदार के आदमी अपना समान पीकअप में डाल कर अन्यत्र ले गए। लेकिन शराब ठेका के मालिक सुरेश कुमार ने पुलिस थाने में लिखित में मोहल्ले की महिलाओं के खिलाफ शिकायत करने पर शुक्रवार को पुलिस द्वारा चार पांच महिलाओं को थाने में बुलवाने की सूचना देने पर मोहल्लेवासियों में आक्रोश बढ गया।

जिसका विरोध करते हुए सैकडों महिलाऐं एवं पुरूषों थाने पंहुच कर थाने में बुलाने का विरोध प्रकट किया । इस सूचना भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, भंवरलाल गिलाण, नागेश कौशिक, खुशीराम चांदरा ने थाने में पंहुच कर मामले को शांत करवाते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुचे। वहां पर उपखण्ड अधिकारी को महिलाओं ने आपबीती सुनाई तो उपखण्ड अधिकारी ने जन भावना का आदर करते हुए आबकारी निरीक्षण को निर्देशित किया वार्ड नं 44 में शराब ठेका नही खोले। इस मौके पर वार्ड नं 44 के एडवोकेट मांगीलाल शर्मा, नथमल इन्दोरिया, राजकुमार इन्दोरिया, गौरव शर्मा, हेमराज प्रजापत, रतनलाल ढाका, रमण स्वामी, महावीर सोनी, रामकुमार, वीणादेवी, पुष्पादेवी, सायरा बानो, शारदादेवी सहित सैकडो महिलाए पुरूष मौजूद थे।

इसी प्रकार शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर में जनसुनावाई कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी के समक्ष कस्बे के वार्ड नं 20 के पूर्व पार्षद प्रदीप टाक, शार्मिला सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर कस्बे के वार्ड नं 20 से शराब ठेका हटाने की मांग की है । इसी प्रकार वार्ड 42 में स्थित शराब ठेके पर आज सुबह बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और शराब ठेके में रखे फ्रीज तोड़ दिया। महिलाओं के विरोध के बाद ठेकेदार के सेल्समेन ने अपने ठेके का सारा माल एक कमरे में रखकर ताला लगा दिया और कहा कि हम लोग यहां से ठेका उठाकर चले जायेंगे। उसके बाद महिलाओं ने दोपहर बाद फिर से ठेके में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सेल्समेन को वहां से ठेका हटाने की चेतावनी दी। इस सम्बंध में आबकारी सीआई सुरेश कुमार ने बताया कि ठेकों की लोकेशन एक माह के लिए अस्थायी रूप से स्वीकृत की जा रही है। लोगों का विरेाध होने पर लोकेश को बदला जा सकेगा।

सुजानगढ़ सर्किल में तीन बार सील
आबकारी पुलिस ने सुजानगढ़ सर्किल के तीन बार सील कर दिये हैं। सुप्रीम कोर्ट की नई गाईडलाइन आने के बाद ये कदम उठाया गया है। आबकारी सीआई सुरेश कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि सुजानगढ़ की वेलकम होटल बार, बीदासर की मालावत बार, सांडवा की अंकित बार को सील कर दिया गया है। अब नियमानुसार तीनों बार में शराब नहीं बिकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here