महात्मा ज्योतिबा फूले जयन्ति पर महात्मा ज्योतिराव फूले राष्ट्रीय संस्थान द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। नलिया बास स्थित समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी थे, जबकि अध्यक्षता रामपाल यादव ने की। कार्यक्रम में नगरपरिषद के जेईएन भोलाराम सैनी, लाडनूं के वीरेन्द्र भाटी मंगल भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा समाज की 45 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संचालन डा. कन्हैयालाल मारोठिया ने किया।