
मुस्लिम छींपा वैलफेयर सोसायटी सुजानगढ़ द्वारा छींपा दिवस के अवसर पर राजकीय भराडिय़ा बालिका विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी थे। मोहम्मद हनीफ भाटी, मो. असलम मौलानी, आसिफ जीनवा, हाजी युसुफ भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सोसायटी की प्रशंसा की। हाजी शम्सुद्दीन कूकड़ा ने रक्तदान के लिए युवाओं की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को करते रहने की प्रेरणा दी। शिविर में मुस्लिम समाज की अनेक महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने भी आयोजन की प्रशंसा की। शिविर प्रभारी मो. असलम मौलानी ने बताया कि शिविर में 221 जनों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बीदासर के मेराज हसन, मोहम्मद फारूक, मो. मुंशी भाटी, फारूक भाटी, अयूब छींपा, असगर राव, अफजल राव, चूरू के हाजी चांद मोहम्मद कूकड़ा सहित नागौर व चूरू जिले के अनेक युवाओं ने सहयोग किया। शिविर को सफल बनाने में विमल तोषनीवाल, रमजान टाक, आवेश राव, लियाकत टाक सहित समाज के अनेक युवाओं ने अपनी सेवाऐं दी। शिविर में पार्षद श्यामलाल गोयल, श्रीराम भामा, हाजी मोहम्मद, मा. दाऊद काजी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन आकाशवाणी नागौर के वरिष्ठ उद्घाोषक मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया।