कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

बिजारणियां बास में नशा मुक्ति मोर्चा और जीण माता सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी काव्य रचनाओ के माध्यम से भोर तक श्रोताओ को बांधे रखा। कवि सम्मेलन के संयोजक पीथाराम ज्याणी ने बताया की कवि का शुभारम्भ जस्टिस फॉर छाबड़ा की राष्ट्रिय संयोजिका पूनम अंकुर छाबड़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया। सुजानगढ़ के डॉ घनश्यामनाथ कच्छावा ने राजस्थानी रचना माटी री भींत रो परदेसी मीत रो, झूठा री जीत रो, नुगरा री रित रो काई भरोसो को सराहना मिली।

सीकर के गजेंदर सिंह कविया की रचना बिल्ले ने खूब मंथन किया और खूब टटोला मर्म, तो कमाई का एक ही धंधा मिला आस्था और धर्म से करारा व्यंग्य किया। पिलानी के राजकुमार सिंह राज ने बेटियों के संरक्षण पर कहा करते रहे गुनाह हम बेटो ले शोक में, कितने ही मैडल मार दिए जीते जी कोख में। लूणकरणसर के राजूराम बिजारणियां ने छांव सरीखी बेटी है, गोपाल सुजानगढ़ी की सोने चांदी की महक छोड़कर मिटटी की तरफ हूँ, अजय थोरी की जब हम जवां होंगे, देवीलाल महिया की इन्सान की कौम थी, हिन्दू मुसलमान हो गई, संचालन कवि हरिश हिन्दुस्तानी ने किया।

मोटाराम बिजारणियां, भोमाराम बिजारणियां, लालचंद,कानाराम जाखड, हडमानाराम भामुं, हेमाराम फांडी, भंवरलाल सहारण, रामेश्वर भाटी,हरिराम जानूं,भीम सिंह आर्य, सुरेश अरोड़ा, सुभाष वेदी, चंचल दुधोडिया, ज्योति कच्छावा, डॉ योगिता सक्सेना, शर्मिला सोनी, पार्षद महावीर मंडा, हनुमान चन्देलिया ,भागीरथ बिजारणियां,संपत पथानियां,मुन्नालाल,महावीर बगड़िया, प्रभु बिजारणियां (भारत गैस),हीरालाल बिजारणियां, गोरधन कड़वासरा, श्याम लाला गोयल ने कवियों का सम्मान किया। पूनम अकुंर छाबड़ा का सम्मान प्रियंका भामू,सुमन सारण,मुस्कान ज्याणी,कमला चोधरी,प्रियंका खोखर,विनिता बिजारणियां ने चुनरी ओढाकार किया।

अध्यक्षता प्रदेश में पूरण शराबबंदी के लिए संघर्षरत जस्टिस फार छाबड़ा की राष्टिय अध्यक्ष पूनम अकुंर छाबड़ा ने की। 20 अप्रेल वार गुरूवार सांय 9 बजे से शुरू हुआ कवि सम्मेलन देर रात तक चला। कार्येक्रम को सफल बनाने में सुरेन्द्र भामू, मूलाराम फांडी, विनोद बिजारणियां, महेंद्र बिजारणियां, मुरारी कडवासरा, प्रभु बिजारणियां इलेक्ट्रीशियन, विक्रम ज्याणी, अशोक जाखड़,गिरधारी सारण,राजू बिजारणियां सहित कार्यकर्ता ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here