जाट भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास

चौधरी चरणसिंह किसान विकास समिति द्वारा समिति अध्यक्ष छोटूराम खीचड़ की अध्यक्षता एवं हरिसिंह जानूं, भीमसिंह आर्य, झींटूराम बुगालिया, मोटाराम बिजारणियां व टीकमचन्द मण्डा के सानिध्य में जाट भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इन्द्रगिरी आश्रम के पास निर्मित होने वाले जाट भवन के निर्माण में समाज के व्यक्तियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष लिछमण झाझड़, लिछमण गोदारा, कोषाध्यक्ष भागीरथ बिजारणियां, मंत्री नारायण खोड़ व कार्यकारिणी सदस्यों ने भूमिका तैयार की। इस अवसर पर रामपाल चौधरी, हरिराम ढ़ाका, नेमीचन्द सारण, नेमीचन्द बटेसर, मदनलाल गुलेरिया, पीथाराम गुलेरिया, हनुमान भींचर, गणेश चबरवाल, नानूराम खोखर, सुखाराम बाबरिया, जोधाराम जानू, पूसाराम बेनीवाल, गणपतराम डोकीवाल, हनुमानमल चन्देलिया, पवन गोदारा, ईश्वरराम गुलेरिया, पीथाराम ज्याणी, भंवरलाल कासणियां, हुक्माराम मूण्ड सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here