भगवान श्री परशुराम जयन्ति को लेकर विप्र बंधुओं ने शनिवार को सिद्धि विनायक मन्दिर पंहूचकर गणेश जी को निमंत्रण पत्र देकर आयोजन को सफल बनाने की कामना की। खाण्डल समाज अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नवहाल, मंत्री सुमनेश माटोलिया, वैद्य भंवरलाल काछवाल, जगदीशप्रसाद जोशी, गौड़ समाज अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, अशोक कुमार शर्मा, पारीक समाज अध्यक्ष मनोज तिवाड़ी, नवरतन पुरोहित, बागड़ा समाज अध्यक्ष मनोहरलाल बागड़ा, मंत्री सांवरमल बागड़ा, दाधीच समाज के मनीष दाधीच, मनोज दाधीच ने गणेश जी को निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की। गणेश निमंत्रण के पश्चात मुकुल मिश्रा, विनय माटोलिया, कमलेश शर्मा, अनूप झिकनाडिय़ा, अनिल माटोलिया की युवा टीम ने ब्राह्मण समाज के लोगों के घर-घर जाकर शोभायात्रा व वाहन रैली में शामिल होने के लिए पीले चावल व निमंत्रण पत्र दिया। कार्यक्रम योजना समिति के मधुसूदन माटोलिया ने बताया कि 23 अप्रेल शाम को गौड़ भवन में ब्राह्मण समाज की बैठक रखी जायेगी। जिसमें आगे की रूपरेखा पर चर्चा की जायेगी।