मदरसा बोर्ड के पूर्व चैयरमैन हिदायत खां धोलिया के पिताजी कासिम खान का मंगलवार शाम को जयपुर के चिकित्सालय में इंतकाल हो गया। जिन्हे बुधवार दोपहर को सुर्पुदे खाक किया गया। स्व. कासिम खान अपने पीछे हिदायत खां, भंवरू खां, लियाकत खां व फारूक खां तथा दो पुत्रियों सहित पोते-पोतियों से भरा-पूरा परिवार छोडक़र गये हैं। स्व. कासिम खान के जनाजे में रिश्तेदार एवं मौहल्लेवासियों सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हुए।