देश की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेट तनुश्री पारीक का अभिनंदन

माहेश्वरी सेवा सदन में गार्गी ग्रुप के माध्यम से देश की पहली महिला असि.कमांडेट तनु श्री पारीक के सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि मूर्धन्य साहित्यकार व लोहिया कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.भंवरसिंह सामौर ने कहा कि परिश्रम से व्यक्तित्व निखरता है। उन्होने कहा कि यह गौरव की बात है कि सुजानगढ़ जैसे कस्बे मे पढ़ी और सामान्य परिवेश मे पली बेटी ने ऐसे दुरूह कार्य में सफलता हासिल की।

कार्यक्रम में गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक पारीक, लोक अदालत के सदस्य विद्याधर पारीक, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष पारीक, बाल भारती स्कूल के प्राचार्य बंशीधर यादव, तनुश्री के पिता डॉ.शिव प्रसाद जोशी, ओम तूनवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे तनु की माताजी मंजू पारीक, ताई इंदू पारीक भी उपस्थित थे।

बबीता मालपानी, राजकुमारी लाहोटी, वेजीरेंट के विनोद सैन, भागीरथ पचार आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम मे तनु श्री पारीक ने कहा कि बचपन मे बच्चे को लडका व लडकी मे नही बांट कर उसे बच्चा रहने दे। तनु ने कार्यक्रम मे अपने अनुभव भी बताएं और अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और शिक्षको को दिया। कार्यक्रम मे गीतकार रफीक राजस्थानी के मां फिल्म के पोस्टर का विमोचन भी तनुश्री से करवाया। संचालन मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ.घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here