कानूता सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सक का अपहरण कर मारपीट करने एवं लूटने के मामले में क्षेत्र के चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने गृहमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि कानूता सीएचसी में तैनात चिकित्सक डा. सुन्दरलाल विश्नोई रविवार रात्री को अपने निजी वाहन से जयपुर से कानूता जा रहे थे। निम्बी जोधा से दो किमी पहले रात्री को करीब पौने 11 बजे अज्ञात चार लुटेरों ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उनसे उनकी गाड़ी का शीशा खुलवाया और शीशा खोलते ही बंदूक दिखाकर गाड़ी की चाबी लेकर उनको पीछे की सीट पर धकेल दिया व हाथ-पैर व मुंह तथा आंखों को बांध कर मारपीट की।
गाड़ी को जोधपुर जिले के फलौदी के नजदीक ले जाकर गाड़ी सहित नगदी, गहने व सारा सामान छीनकर उन्हे नग्न अवस्था में हाथ पैर बांधकर सडक़ से दूर जंगल में फेंक दिया। ज्ञापन में वारदात में लिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में डा. महेश कुमार वर्मा, डा. कमलेश चौधरी, डा. प्रदीपसिंह, डा. नरेन्द्र कुमार, डा. विवेक सोनी, डा. धर्मेश, एएओ सीताराम शर्मा, बीपीएम संजय कुमार, मेल नर्स राजेन्द्र कुमार, एएनएम चन्द्रकला, कम्प्यूटर ऑपरेटर कमलेश चौधरी, रमेश सिंह आदि शामिल थे।