
क्षेत्र के साण्डवा थाने के अन्र्तगत गांव गुन्दूसर में डीजे बजाने की बात को लेकर हुई मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांच अप्रेल को गुन्दूसर निवासी रामनिवास पुत्र भागीरथराम बाल्मिकी ने सचना दी कि उसके भतीजे विजय पुत्र लक्ष्मणराम के विवाह के अवसर पर गांव में निकाली जा रही बंदौरी जब जगदीशसिंह के घर के पास पंहूची तो जगदीशसिंह पुत्र भंवरसिंह, राजेन्द्रसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, गोपालसिंह पुत्र जगदीशसिंह, बन्नेसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासीगण गुन्दूसर ने डीजे बजाने पर आपति करते हुए जातिसूचक गालियां निकाली तथा बारात में शामिल 10-12 महिला एवं पुरूषों के साथ थाप-मुक्कों व डण्डों से मारपीट की।
जिस पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सुजानगढ़ वृताधिकारी को सौंपी गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामेश्वर विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक सुखवेन्द्रपाल, एएसपी योगेन्द्र फौजदार, बीदासर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार मौके पर पंहूचे। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विपिन पाण्डे ने चूरू एसपी राहूल बारहठ को सुजानगढ़ एएसपी योगेन्द्र फौजदार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये। जिस पर अलग -अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि बाल्मिकी परिवार एवं आरोपी परिवार के बीच एक भुखण्ड को लेकर विवाद चल रहा है। जिस पर बाल्मिकी परिवार अपना कब्जा बता रहा है, जबकि आरोपी पक्ष भुखण्ड को अपना बता रहे हैं। इस पर साण्डवा थाने में मामला दर्ज है, जिसमें बीदासर उपखण्ड अधिकारी द्वारा भुखण्ड कुर्क किया हुआ है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी जगदीशसिंह पुत्र भंवरसिंह, राजेन्द्रसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, गोपालसिंह पुत्र जगदीशसिंह, बन्नेसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासीगण गुन्दूसर को गिरफ्तार किया है।













