
सांडवा थानान्र्तगत ग्राम गिरवरसर में एक दलित युवक पर तीन महिलाओ ने जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है । सांडवा पुलिस ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती कुम्भाराम पुत्र मधाराम नायक ने पर्चा बयान दिया कि रविवार सुबह गांव हरिराम सुथार की चक्की पर आटा पीसाने गया था, वहीं केसरदेवी पत्नी गंगाराम, सतोष, सुशीला पुत्री गंगाराम ने गाली गलौच करते हुए मेरा रास्ता रोक कर बरछी, कसिया, लाठी से वार कर लहुलुहान कर घायल कर दिया। चिकित्सको ने घायल कुम्भाराम को बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच श्ुारू कर दी।