भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जाकिर खान का सुजानगढ़ आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। छापर रोड़ पर कादरी सीट पोशिश सेन्टर पर शाकिर खान बेसवा, आरीफ खान, सिराज खान, हाजी हाकम अली खान, युनूस खान, रामेश्वर सैनी, नरेन्द्र सैनी, तेजपाल सैनी, मो. मुस्तफा, मुकेश काजी, रहमत खान, मो. सलीम, शेर मोहम्मद सहित अनेक कार्यकताओं ने जिला अध्यक्ष जाकिर खान का माला पहनाकर स्वागत किया।