सुजानगढ़ के वार्ड न.39 में अंग्रेजी और देशी शराब के दो ठेके कृषि मंडी रोड पे लगाये गए है। जो की बस्ती के बीच में है। इस वार्ड में अनुसूचित जाती के लोग रहे है। नियमानुसार 70% आबादी अनुसूचित जाती वाली जगह पर ठेके नहीं लगा सकते और बाजार का मुख्य रास्ता होने के कारण महिलाओ और स्कूल जाने वाले बच्चो को परेशानी होती है।
शराब के ठेके को बंद कराने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। वार्ड न 38 व् 39 में देशी व् अंग्रेजी शराब की दूकान खुलने के विरोध में पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न 38 मो सफी खां व् 39 न पार्षद प्रतिनिधि दुलीचन्द मेघवाल के नेतृव में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया गया। ज्ञापन देने वालो में 70 महिलाये व् 125 पुरूष शामिल थे कुल संख्या 200 के करीब। जिसमे जावेद मुगल कासिम मुगल उमरदीन गुलाम रसूल पार्षद आवेश राव मुबारिक खान चाँद खान व् सेकड़ो लोग शामिल थे। वार्ड के सभी लोगो ने SDM कार्यालय के सामने पर्दशन करते किया।