कस्बे के चार अलग-अलग वार्डों से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि वाल्मिकी बस्ती में वार्ड नं. 35, 36, 37 व 40 में लगभग 10 स्थानों पर अवैद्य रूप से देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके मुख्य ठेके से शराब खरीद कर चलाये जा रहे हैं। ज्ञापन में राजकीय बालिका विद्यालय के पास शराब बेचने की शिकायत करते हुए घरों के अन्दर बिकने वाली शराब को बंद करवाने की मांग की गई है। इसी प्रकार का एक ज्ञापन आबकारी आयुक्त के नाम भी दिया गया है।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने भी उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के पास चल रहे शराब ठेका बंद करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में एड. तिलोकचन्द मेघवाल, रेवन्तमल पंवार, गजानन्द, गोविन्द, विश्वनाथ, पृथ्वीराज, शिवा, अशोक सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे। उपखंड अधिकारी अजय आर्य ने बताया कि शराब बिक्री वाले स्थानों के चित्र मंगवाये गये हैं। उसके बाद अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।