घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से खफा परिवादी पक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर प्रकरण की सही जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। प्रकरणानुसार शुभम् पुत्र सत्यप्रकाश माली निवासी वार्ड नं. 7, सुजानगढ़ ने गत 11 अप्रेल को दौराने ईलाज राजकीय चिकित्सालय में पर्चा बयान दिया कि वह अपने घर में झूले पर बैठा पढ़ रहा था। तभी अमित, कैलाश, कमल व कृष्ण पुत्रगण कन्हैयालाल एक राय होकर हाथों में लोहे के पाईप, लाठी, दंताली लेकर आये और आते ही गाली गलौच निकालते हुए मारपीट करने लगे।
बयान में बताया गया है कि कैलाश ने दंताली से सिर में चोट मारी, जिससे शुभम् नीचे गिर गया और अमित, कमल व कृष्ण ने लाठियों व पाइपों से हाथों व कमर पर मारने लगे। जोर-जोर से चिल्लाने पर पीडि़त के माता-पिता भाग कर आये और उन्होने बीच-बचाव कर छुड़वाया। बीच बचाव के दौरान आरोपियों ने पीडि़त की मां विमलादेवी के साथ भी लात घुसों से मारपीट करने का आरोप बयान में लगाया गया है। बयान में बताया गया है कि आरोपियों ने जाते समय मौका मिलने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। बयान के अनुसार घटना से दो दिन पूर्व भी आरोपी कैलाश ने पीडि़त की मां के साथ मारपीट की थी। एक सप्ताह बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध पीडि़त के पिता सत्यप्रकाश ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर पुलिस पर राजनैतिक दबाव में सही दिशा में जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी कर हथियार बरामद करने एवं शीघ्र ही चालान पेश करने की मांग की गई है।
इनका कहना है-
प्रकरण में सीआई भगवतीसिंह का कहना है कि पीडि़त की एक्स रे एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जायेगी।
O mundo inteiro esses temas devem ser encarados firmemente pelos futuros administradores
de Ouro Preto, focando objetivo final que será a manutenção do Centro Histórico da Cidade
como um lugar onde qualquer morador, visitante e também
passageiro tenha como se sentir dentro da história viva e
também para toda a vida eterna. http://blingee.com/profile/buskellison6