
नगरपरिषद द्वारा बुधवार को गांधी चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान का आगाज किया गया। पुलिस जाप्ते व नगरपरिषद कर्मचारियों के साथ जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर आदि लाव लश्कर के साथ टीम प्रभारी मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही कई लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वत: ही हटा लिये। कई जगह कर्मचारियों के साथ दुकानदारों की तना-तनी भी हुई। उसके बाद कई दुकानों के आगे लगे हुए पर्दे भी उतारे गये। वहीं कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव के आरोप भी लगाये। गांधी चौक से आगे सब्जीमंडी तो पहले से ही अतिक्रमणमुक्त हो गई।