अंजुमन रजा ए मुस्तफा कमिटी की जानीब से तेलियान विवाह हॉल में रक्तदान कैम्प का प्रबंध किया गया जिसमें 118 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में हमीद जी दईया हीरा खीछी रफीक जी तगाला अंसार पंवार हाजी मोहम्मद तगाला अर्शद नावेद सिराजुदीन शोयब तनवीर जिब्रान सुल्तान अजाद शिविर में मोजूद थे।