विनायक सिटी सेन्टर में अम्बेडकर जयन्ति मनाई

विनायक सिटी सेन्टर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति समारोहपूर्वक मनाई गई। डा. निरंजन कुमार चिरानिया के मुख्य आतिथ्य एवं एड. रामकुमार मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व नगपालिका उपाध्यक्ष व पार्षद गणेश मण्डावरिया, अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल अर्जुन, संजय आर्य, सुरेन्द्र भार्गव, सुरजाराम डाबरिया थे। कार्यक्रम में दीपाराम साण्डेला, मालाराम मेघवाल, रतनलाल नायक, दिलीप धवल, मंगतूराम मेघवाल, विश्वनाथ बारवासा, शंकर जिलोया ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हनुमान मेघवाल, मांगीलाल जिलोया, गिरधारीलाल चिनिया, गंगाधर लाखन, मांगीलाल मेघवाल, श्रवणसिंह राठौड़, श्रीलाल मेघवाल, श्रवणराम, पूसाराम, हरजीराम सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन एड. तिलोकचंद मेघवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here