
टी.वी. सीरियल अभिनेत्री सोनाली सिंह फौगाट का स्थानीय माहेश्वरी भवन में अभिनंदन किया गया। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट एवं गार्गी ग्रुप द्वारा पिछले एक माह से संचालित किये जा रहे कैंप चैंपीयंस के समापन समारोह में सभापति सिकंदर अली खिलजी, समाजसेवी शंकर सामरिया, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, शांतिदेवी, ऊषा बगड़ा, मधु बागरेचा, कमला सिंघी भी मंचस्थ थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनों से अभिनेत्री सोनाली सिंह ने लगन के साथ सीखने व आगे बढऩे के लिए लक्ष्य तय करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सविता राठी ने किया।