
भावनदेसर स्थित होशियारनाथ जी महाराज के आश्रम शिव मन्दिर में गोरक्ष पीठाधीश्वर गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर संत स्मृतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में सत्संग किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मानकचन्द धेतरवाल, गणपतराम फौजी, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, सुभाष शर्मा, सुमित अरोड़ा, मुकेश मुण्ड, वरूण लड़ा, जगदीश लावंट, राकेश शर्मा, प्रियदर्शी प्रजापत, विनोद सोनी, भागीरथ स्वामी, सुरेश जांगीड़, देव शर्मा, कमल सोनी, योगेश पीपलवा, शंकर जाट, विनोद, जगदीश, खींवाराम, रेवन्तराम, रामचन्द्र, किशनलाल, भंवरलाल, हरूराम, मुखराम मास्टर, सोहन फौजी, ईशर शर्मा, मोती डीलर, कन्हैयालाल, रामूराम सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।